environmentalstory

Home » कोलकाता के चेतला अग्रणी दुर्गा पूजा पंडाल में गंगा प्रदूषण की सच्चाई

कोलकाता के चेतला अग्रणी दुर्गा पूजा पंडाल में गंगा प्रदूषण की सच्चाई

by kishanchaubey
0 comment

दक्षिण कोलकाता के चेतला अग्रणी दुर्गा पूजा पंडाल में इस बार भक्तों को वाराणसी या प्रयागराज के घाटों की खूबसूरती देखने को मिलती है। शानदार मंदिरों, बहती नदी और भगवान शिव की भव्य प्रतिमा से सजा पंडाल, गंगा नदी के दिव्य स्वरूप का चित्रण करता है।

लेकिन जल्द ही यह शांत सौंदर्य एक कठोर वास्तविकता में बदल जाता है—प्रदूषित नदी किनारे, प्लास्टिक की बोतलें, फेंके हुए कपड़े और छोड़ी गई मूर्तियों का दृश्य, गंगा के मौजूदा हालात की भयावह तस्वीर पेश करता है।

इस साल का थीम गंगा प्रदूषण पर केंद्रित है। पंडाल में प्रदर्शित कचरा वास्तविक है, जिसे गंगा नदी से एकत्रित किया गया है। इसका उद्देश्य नदी प्रदूषण के मुद्दे पर जागरूकता फैलाना है।

कोलकाता के मेयर, फिरहाद हकीम ने गंगा की अहमियत पर जोर देते हुए कहा, “गंगा हमारी जीवनरेखा है, लेकिन दुख की बात है कि कई लोग इसे कूड़ेदान समझते हैं।”

banner

“हमारा उद्देश्य इसकी सुंदरता और प्रदूषण से हुए नुकसान को दिखाना है। यह कचरा गंगा में फैले कुल कचरे का सिर्फ 0.1 प्रतिशत हो सकता है, लेकिन लोगों को यह दिखाना जरूरी है कि हमने गंगा के साथ क्या किया है।”

You may also like