Water Pollution News : राजस्थान के बारां जिले के अटरू क्षेत्र में तलाई में भरे पानी को अवैध बजरी खनन कर्ताओं ने बजरी की धुलाई करके मवेशियों के पीने के पानी को दूषित कर दिया है. साथ ही अवैध खनन कर्ताओं द्वारा ट्रैक्टर ट्राली से मुक्ति धाम के सभी रास्ते को भी क्षतिग्रस्त कर दिया गया है. जिसके वजह से मवेशियों के पिने का पानी पुरी तरह दूषित हो गया है।
इधर, रोज अवैध खनन माफियाओं द्वारा जगह-जगह इंजन लगाकर सैकड़ों की तादाद में मिट्टी युक्त अवैध बजरी से भरे ट्रैक्टर ट्राली की धुलाई की जा रही है. वहीं, दूषित पानी मवेशी पीते हैं. ग्रामीणों ने बताया कि सोलाहेडी गांव के समीप चारागाह भूमि पर खनन माफियाओं ने बजरी निकालने के लिए जगह-जगह जेसीबी मशीन से गहरे गड्ढे कर दिए हैं. यहां विचरण करने के लिए मवेशियों के लिए जगह तक नहीं छोड़ी गई. खनन माफियाओं ने चारागाह भूमि को जगह-जगह से खोखला कर दिया है और जिम्मेदार प्रशासन मूकदर्शक बना हुआ है.
बेखौफ चल रही जेसीबी
इस पूरे मामले पर ग्रामीणों का कहना है कि थाना क्षेत्र के सोलाहेडी गांव के समीप चारागाह भूमि पर बड़े स्तर पर अवैध खनन चल रहा है. यहां के इलाके में मिट्टी युक्त बजरी निकल रही है, जिसे अवैध खनन कर्ताओं द्वारा रात-दिन बेखौफ होकर जेसीबी मशीन एवं ट्रैक्टर ट्राली के मदद से खुदाई करके निकाला जा रहा है. यहां से बजरी की खुदाई करने के बाद ट्रेक्टर ट्राली में भरकर बजरी माफियाओं द्वारा पुलिस थाने के समीप अंबेडकर कालोनी में मनरेगा के तहत खुदवाई गई तलाई में धुलाई के लिए लेकर आते हैं.