environmentalstory

Home » साउथ वेस्टर्न मूवमेंट: भोपाल बायपास को बचाने उतरे पर्यावरणविद और भोपाल वासियों का हुजूम

साउथ वेस्टर्न मूवमेंट: भोपाल बायपास को बचाने उतरे पर्यावरणविद और भोपाल वासियों का हुजूम

by environmentalstory
0 comment

भोपाल में 8 सितम्बर 2024 को बोट क्लब भोपाल में पर्यावरण प्रेमियों और आम रहवासियों का जमावड़ा हुआ, जो ‘बड़ा तालाब बचाओ अभियान’ के तहत एकत्रित हुए। इस अभियान का उद्देश्य साउथ वेस्टर्न मूवमेंट के तहत प्रस्तावित बायपास रोड को रोकना और तालाब, जंगल, और वन्यजीवों को बचाना है।

विकास की तर्ज पर विनाश नहीं

सार्वजनिक लाभ के लिए विकसित किए जाने वाले बायपास रोड की योजना के विरोध में लोगों ने एकत्र होकर अपनी चिंता व्यक्त की। तालाब के किनारे अतिक्रमण और बड़ी सड़क निर्माण की योजना से बड़ा तालाब, जंगल, बाघ, पक्षी और अन्य वन्यजीवों को संभावित नुकसान की आशंका है। सभी ने सहमति जताई कि विकास के नाम पर पर्यावरण को नष्ट नहीं किया जाना चाहिए।

तालाब के अलावा जंगल और जीव-जंतु को भी बचाना 

पर्यावरण के प्रति संवेदनशीलता को बढ़ावा देने और भविष्य के लिए एक स्थायी योजना बनाने के उद्देश्य से यह कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें पर्यावरणविद, सामाजिक कार्यकर्ता, पूर्व मंत्री, और सभी दलों के सदस्य शामिल हुए। कार्यक्रम के कोऑर्डिनेटर डॉक्टर राजीव जैन ने बताया कि यह आयोजन जागरूकता और योजना बनाने के लिए था, और इसके तहत 22 सितंबर 2024 को एक पैदल मार्च भी आयोजित किया जाएगा।

You may also like